- प्रशासन की अनदेखी से नाराज ग्रामीण
- जलजमाव की समस्या के जल्द समाधान की मांग
गिद्धौर। गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर इन दिनों बारिश के चलते जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। इस जलजमाव के कारण ना सिर्फ अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं, बल्कि अपने जरूरी कार्यों से कार्यालय पहुंचने वाले आम ग्रामीणों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। हर साल बारिश के मौसम में यही हालात बनते हैं, लेकिन आज तक प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मुख्य द्वार के पास जमा पानी के कारण रास्ता बेहद फिसलन भरा हो गया है, जिससे लोगों के गिरने की भी आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि नियमित रूप से प्रखंड और अंचल कार्यालय में आने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। बावजूद इसके न तो जल निकासी की कोई व्यवस्था की गई है और न ही किसी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।
जनता ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और कार्यालय परिसर में सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है।