गिद्धौर/जमुई। श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार की देर शाम गिद्धौर स्थित एक निजी भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने की। इस दौरान सावन माह में कांवरिया सेवा से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सावन माह के दौरान सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर तक जाने वाले कांवरियों की सेवा हेतु श्री सत्य साईं सेवा संगठन जमुई की टीम 14 जुलाई को कुमरसार स्थित श्री सत्य साईं बाबा सेवा आश्रम में सेवा शिविर के लिए रवाना होगी। यह टीम 17 जुलाई तक कांवरियों की सेवा करेगी।
उन्होंने बताया कि सेवा कार्य में जमुई जिला के विभिन्न प्रखंडों के सदस्य शामिल होंगे, जिनमें गिद्धौर, झाझा एवं कन्हाईफरका समिति के सेवादल प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे। टीम कांवरियों को भोजन, दवा, विश्राम, स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगी।
बैठक में गिद्धौर समिति के कन्वेनर पवन कुमार, युवा प्रभारी रितेश कुमार, मनीष केशरी, मंटू रावत, दीपक कुमार, निखिल राज समेत अन्य साईं भक्त एवं सेवादल सदस्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान सेवा कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर रणनीति भी तय की गई। समिति के सदस्यों ने सेवा कार्य को आत्मिक सुखद अनुभव बताते हुए अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया।