झाझा MLA दामोदर रावत के आवास पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, कार्यकर्ताओं को किया प्रेरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 12 जुलाई 2025

झाझा MLA दामोदर रावत के आवास पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, कार्यकर्ताओं को किया प्रेरित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 12 जुलाई 2025, शनिवार : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने गिद्धौर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने और विकास कार्यों को आम जनता तक पहुँचाने का संदेश दिया।

मंत्री श्रवण कुमार ने झाझा विधायक दामोदर रावत के गिद्धौर स्थित आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें आगामी चुनाव के मद्देनज़र एनडीए के विकास कार्यों और नीतीश सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की नई इबारत लिखी है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा—
आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत दिलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से राज्य की बागडोर सौंपनी है। इसके लिए हर कार्यकर्ता को जमीन पर उतरकर काम करना होगा।

झाझा विधायक दामोदर रावत ने मंत्री श्रवण कुमार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे हर घर नल-जल, सात निश्चय, सड़क-बिजली, महिला सशक्तिकरण आदि ने गांव-गांव में विकास की रफ्तार दी है। इन कार्यों की जानकारी सभी मतदाताओं तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस कार्यक्रम में जदयू गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह, पार्टी नेता दिनेश मंडल, प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार यादव, सुधांशु कुमार सिंह उर्फ बंदी सिंह, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार, अवध कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम के माध्यम से जदयू ने आगामी चुनावी रणनीति का संकेत देते हुए यह स्पष्ट किया कि संगठन जमीनी स्तर पर सक्रिय है और पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है।

Post Top Ad -