गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गांव के मध्य विद्यालय के निकट NH333 पर गड्ढा हो जाने की वजह से गाड़ियों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उस स्थान पर गड्ढा के साथ साथ तीखा मोड भी है जिसकी वजह से दूसरी ओर से आनेवाली गाड़ियों के चालक को मोड की वजह से गड्ढा का अंदाजा नहीं लग पाता जिससे दुर्घटना का भय ज्यादा बना हुआ है।
बताते चले वहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर विद्यालय है। बच्चों को आने जाने के क्रम हमेशा अप्रिय घटना घटने भय बना रहता है। कई बार उस स्थान पर दुर्घटना घटते घटते बचा। अगर जिला प्रशासन के द्वारा समय रहते इसकी मरम्मती नहीं करवाई गई तो किसी दिन भी बहुत बड़ी घटना घट सकती है। अब सवाल उठता है कि अगर कहीं किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो इसके लिए किसे जिम्मेदार कराया जाएगा।