सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 31 जुलाई 2025, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सेवा में गुरुवार को एक भावुक क्षणों से भरा विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश रजक के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) नीलेश कुमार शामिल हुए।
अपने उद्बोधन में बीईओ नीलेश कुमार ने कहा कि शिक्षक कभी वास्तव में सेवानिवृत्त नहीं होते। वे समाज के लिए जीवनपर्यंत एक दीपक की तरह ज्ञान का उजाला फैलाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रक्रिया के तहत भले ही सेवानिवृत्ति की औपचारिकता निभाई जाती है, पर शिक्षक का कर्तव्य आजीवन बना रहता है।
समारोह में शिक्षक शिवशंकर पांडेय, बबीता कुमारी, भागीरथ कुमार, सुधा सिंह, कुमार परवेज, रंजीत कुमार, संजय रजक, दिलीप मंडल, संजय मिश्रा, निरंजन पासवान समेत कई वक्ताओं ने श्री रजक के शिक्षण कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।
शिक्षक ब्यास कुमार, मीनाक्षी कुमारी, देविका सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण पंडित, अरविंद कुमार तिवारी, पंच प्रतिनिधि हिमांशु सिंह समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण व स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान पत्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। पूरे वातावरण में गुरु-शिष्य परंपरा और मानवीय संवेदनाओं की गूंज सुनाई दी।