गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 31 जुलाई 2025, गुरुवार : बाबा कोकिलचंद विचार मंच मार्गदर्शक मंडल सदस्य, राष्ट्र सृजन अभियान नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर राय (सिवान) का गुरुवार को बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में शुभागमन हुआ। पिंड दर्शन और पूजन के उपरांत सभी गणमान्य अतिथियों को बाबा कोकिलचंद विचार मंच सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र, बाबा कोकिलचंद स्मृति चिन्ह एवं बाबा कोकिलचंद चालीसा भेंट कर सम्मानित किया गया।
फेसबुक के माध्यम से बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा से उनका जुड़ाव 2017 से है और तब से प्रति साल बाबा पिंड दर्शन कर माथा टेकने पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं चुन चुन कुमार जी के माध्यम से यहां आया, उस समय मेरे जेष्ट पुत्र डॉ कौशल किशोर जमुई के जिलाधिकारी थे और आज वो दरभंगा के आयुक्त हैं। इस धाम और आदर्श ग्राम से मेरा गहरा लगाव हो गया है। गंगरा जमुई का ही नहीं, प्रदेश का आदर्श ग्राम है। सरकार को इस गांव को अविलंब आदर्श ग्राम की घोषणा कर गोद लेना चाहिए, क्योंकि बाबा कोकिलचंद मंदिर का त्रिसूत्र सन्देश आज भी प्रासंगिक है।
संयोजक चुन चुन कुमार ने कहा कि आपके जेष्ट सुपुत्र डॉ कौशल किशोर सर जमुई के पूर्व जिलाधिकारी और वर्तमान में दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त के रूप में कार्य करना, दूसरे एवं चतुर्थ सुपुत्र का पटना एवं महाराष्ट्र में चिकित्सक के रूप में कार्य करना, और तीसरे सुपुत्र इंजीनियर हरकिशोर राय सर का चम्पारण क्षेत्र के DIG के रूप में कार्य करना एक आदर्श परिवार की पहचान है। आपकी सादगी, उदारता, और सदविचार से न केवल गांव बल्कि पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है। 2019 में आपके करकमलों द्वारा बाबा कोकिलचंद पुष्पवाटिका का प्रथम पौधा लगाकर उद्घाटन करना और समय-समय पर बाबा कोकिलचंद मंदिर निर्माण हेतु सराहनीय सहयोग एवं मार्गदर्शन पाने का सौभाग्य प्राप्त होना हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बाबा कोकिलचंद विचार मंच सदस्य चुन चुन कुमार, सुबोध सिंह, नीरज सिंह, शैलेन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह, मणि सिंह, उपेंद्र सिंह, संतोष कुमार, पिंटू कुमार, रवि राम, अंकित पाण्डेय, ब्रजेश सिंह आदि शामिल हुए।