जमुई : केकेएम कॉलेज की नई प्रधानाचार्या बनीं प्रो. कंचन गुप्ता, विधिवत कार्यभार संभाला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 26 जुलाई 2025

जमुई : केकेएम कॉलेज की नई प्रधानाचार्या बनीं प्रो. कंचन गुप्ता, विधिवत कार्यभार संभाला

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 जुलाई 2025, शनिवार : केकेएम कॉलेज (KKM College), जमुई को उसकी नई प्रधानाचार्या मिल गई हैं। शनिवार को प्रो. कंचन गुप्ता ने कॉलेज के प्रधानाचार्य पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वे मुंगेर के बीआरएम कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत थीं।

पदभार संभालने के बाद प्रो. गुप्ता ने कहा—
मेरी पहली और प्रमुख प्राथमिकता कॉलेज में एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करना है, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में अनुशासन, नियमित कक्षाएं और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

प्रो. गुप्ता के पदभार ग्रहण के मौके पर कॉलेज के कई प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे। सबने नए नेतृत्व से कॉलेज को नए आयाम देने की उम्मीद जताई।


Post Top Ad -