जमुई/बिहार, 26 जुलाई 2025, शनिवार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी श्री नवीन के नेतृत्व में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की तैयारियों को लेकर लगातार क्षेत्रीय भ्रमण किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने झाझा विधानसभा क्षेत्र संख्या 242 के मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान केंद्रवार संक्षिप्त विवरण पत्रक (समरी शीट), एएसडी मार्किंग तथा अन्य संबंधित तथ्यों का भौतिक सत्यापन किया।
निरीक्षण के दौरान श्री नवीन ने संबंधित इलेक्टोरल रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ), सहायक ईआरओ (एईआरओ), बूथ लेवल ऑफिसर पर्यवेक्षक (बीएलओ सुपरवाइजर) एवं बीएलओ की समीक्षा की। उन्होंने सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा में सभी कार्यों को पूर्ण करें।
जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी संबंधित पदाधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें।