गिद्धौर प्रखंड में नवनिर्वाचित पंचों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 24 जुलाई 2025

गिद्धौर प्रखंड में नवनिर्वाचित पंचों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 जुलाई 2025, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को एक सादे समारोह में पंच पद पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार (BDO Sunil Kumar) ने दोनों पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सेवा पंचायत के वार्ड संख्या 9 से हिमांशु शेखर सिंह तथा कोल्हुआ पंचायत के वार्ड संख्या 3 से रिंकू देवी ने हाल ही में संपन्न उपचुनाव में विजय प्राप्त की थी। शपथ ग्रहण के बाद दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्ड में जनसेवा एवं विकास के प्रति ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में पंचायत सचिव, वार्ड सदस्यगण, स्थानीय ग्रामीण एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से स्थानीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल देखी गई।

Post Top Ad -