गिद्धौर में मिली सड़कों की सौगात, विधायक दामोदर रावत ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

गिद्धौर में मिली सड़कों की सौगात, विधायक दामोदर रावत ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास

  • झाझा विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और कदम
  • करोड़ों की लागत से होगा निर्माण कार्य
गिद्धौर/जमुई। झाझा विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में बुधवार को एक महत्वपूर्ण पहल हुई। क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत ने गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में तीन महत्वपूर्ण सड़कों का विधिवत शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में जहां सुविधा होगी, वहीं ग्रामीण विकास को भी एक नई दिशा मिलेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत रतनपुर केनुहट आरसीडी सड़क से हुई, जो गेनाडीह रेलवे गुमटी के निकट से प्रारंभ होकर चौरा-नयागांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ेगी। इस सड़क की कुल लंबाई 2.700 किलोमीटर है, जिसकी निर्माण लागत 1 करोड़ 46 लाख 41 हजार 238 रुपये निर्धारित की गई है। यह सड़क क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने का कार्य करेगी, जिससे ग्रामीणों को बाजार, स्कूल और अस्पताल तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी।
दूसरी सड़क एनएच गंगरा मोड़ से गिद्धौर रेलवे स्टेशन तक बनेगी, जिसकी कुल लंबाई 1.200 किलोमीटर है। इस पर लगभग 1 करोड़ 14 लाख 21 हजार 660 रुपये खर्च किए जाएंगे। इस सड़क के बन जाने से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाले यात्रियों और दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

तीसरी और सबसे लंबी सड़क का शिलान्यास गिद्धौर मौरा आरईओ रोड से नीजुआरा होते हुए मांगोबंदर रोड के जरिए मौरा तक किया गया। इस सड़क की लंबाई 5.241 किलोमीटर है, जिस पर कुल 4 करोड़ 58 लाख 75 हजार रुपये की लागत आएगी। इस सड़क के माध्यम से मौरा और आस-पास के कई गांवों का सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा। शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दामोदर रावत ने कहा —
झाझा विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को लगातार तेज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की रीढ़ होती हैं, और उनका संकल्प है कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक पक्की सड़क पहुंचे।
विधायक ने आगे कहा कि राज्य सरकार और एनडीए गठबंधन की प्राथमिकता है कि ग्रामीण इलाकों में मजबूत आधारभूत संरचना विकसित की जाए, जिससे न केवल जनजीवन आसान हो, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिले। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी कई परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने इन विकास योजनाओं के लिए विधायक रावत का आभार व्यक्त किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे जनहित के हर कार्य में उनका सहयोग करते रहेंगे।

Post Top Ad -