गिद्धौर/जमुई। सोहजाना पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले ढेंकडीह घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उलाई नदी पर पुल के अभाव में हो रही परेशानियों से त्रस्त ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी “अगर पुल नहीं बना, तो वोट नहीं देंगे।”
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में उलाई नदी पार करना उनके लिए जानलेवा बन जाता है। बहते पानी में अर्धनग्न होकर नदी पार करना अब उनकी मजबूरी बन गई है। हालात इतने खराब हैं कि मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में घंटों की मशक्कत करनी पड़ती है। महज तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए आठ किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है।
प्रदर्शन के दौरान प्रकाश रंजन उर्फ पिंटू झा, विजय यादव, लखन झा, लक्ष्मीकांत झा समेत कई ग्रामीणों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि कई साल पहले पुल निर्माण की योजना पर चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और विभागीय लापरवाही के कारण आज तक काम शुरू नहीं हो सका।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते दस वर्षों में कई बार दो विधायकों और एक सांसद से पुल निर्माण की मांग की गई, लेकिन किसी ने इस दिशा में ठोस पहल नहीं की। अब ग्रामीणों का धैर्य टूट चुका है। उन्होंने ऐलान किया कि अगर आगामी चुनाव से पहले पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता, तो पूरा गांव मतदान का बहिष्कार करेगा।
इस प्रदर्शन ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति ग्रामीणों के गुस्से को उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है।