राजनीतिक साजिश के तहत बिमल कुमार मिश्रा पर जानलेवा हमला, पीड़ित ने सुरक्षा की लगाई गुहार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

राजनीतिक साजिश के तहत बिमल कुमार मिश्रा पर जानलेवा हमला, पीड़ित ने सुरक्षा की लगाई गुहार

गिद्धौर। गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव निवासी बिमल कुमार मिश्रा ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपने ऊपर जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह हमला एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश के तहत किया गया। पीड़ित के अनुसार, दिनांक 19 जुलाई 2025 की शाम करीब 7 बजे जब वह मजदूर ढूंढ कर लौट रहे थे, तभी अचानक उन पर जानलेवा हमला किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति रहिश यादव पिता - विनेश्वर यादव, निवासी - कुमरडीह था। बिमल मिश्रा ने इस मामले में थाना से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हमला किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है और इससे उनका जीवन एवं परिवार की सुरक्षा खतरे में है।
उन्होंने थानाध्यक्ष से निवेदन किया कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। पीड़ित ने हमलावर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है और कहा है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

Post Top Ad -