घर में घुसकर 12 लोगों ने की चोरी, जेवर-नगदी लूटकर किया जानलेवा हमला, गिद्धौर थाना क्षेत्र का मामला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

घर में घुसकर 12 लोगों ने की चोरी, जेवर-नगदी लूटकर किया जानलेवा हमला, गिद्धौर थाना क्षेत्र का मामला

गिद्धौर। थाना क्षेत्र के पीराटांड़ निवासी नूनदेव रविदास ने गिद्धौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने घर में चोरी और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि यह घटना 19 जुलाई 2025 की रात करीब 11 बजे से 12 बजे के बीच की है, जब करीब एक दर्जन लोग उनके घर में घुस आए।

पीड़ित ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि संजय रविदास, अशोक रविदास (दोनों पिता पंचानंद रविदास, ग्राम दोराहांड़), विपिन रविदास (पिता स्व. केशी रविदास, ग्राम सुगवा, थाना बरहट, जिला नवादा) सहित 10-12 अज्ञात लोगों ने उनके घर पर हमला किया। इससे पहले, 10 जुलाई को नवीन रविदास और श्री रविदास (दोनों पिता पंचानंद रविदास) ने धमकी दी थी कि एक-दो दिन में तुम्हें देख लेंगे। आरोप है कि उक्त लोग रात में घर में जबरन घुस गए और सोने-चांदी के जेवरात जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई है, साथ ही 16,000 रुपए नकद लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि चार लोगों को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने मारपीट कर जानलेवा हमला किया। शोर-शराबा सुनकर पीड़ित की मां जाग गई और शोर मचाया, जिससे हमलावर भाग निकले। भागने के क्रम में गांव के कुछ लोगों ने संजय रविदास, अशोक रविदास और विपिन रविदास को भागते हुए देखा और उनकी पहचान की, जबकि बाकी हमलावर अंधेरे और भगदड़ के कारण पहचान में नहीं आ सके। नूनदेव रविदास ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Post Top Ad -