गिद्धौर-जमुई बायपास मार्ग पर गड्ढे में टोटो पलटा, कोल्हुआ-दाबिल सड़क पर बढ़ा हादसों का खतरा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

गिद्धौर-जमुई बायपास मार्ग पर गड्ढे में टोटो पलटा, कोल्हुआ-दाबिल सड़क पर बढ़ा हादसों का खतरा

कोल्हुआ/गिद्धौर। प्रखंड अंतर्गत गिद्धौर-जमुई बायपास मार्ग (वाया कोल्हुआ-दाबिल) की सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। गड्ढों से भरी इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन का चलना दुश्वार हो गया है। शनिवार को कोल्हुआ रोड पर एक ई-रिक्शा (टोटो) अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे उसके आगे का हिस्सा पूरी तरह टेढ़ा होकर क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क अब जानलेवा बन चुकी है। शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो, जब यहां कोई सड़क दुर्घटना न होती हो। दोपहिया वाहन से लेकर तिपहिया टोटो तक रोजाना पलटते नजर आते हैं। गड्ढों की भरमार और सड़क की मरम्मत न होने से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। विशेषकर बरसात के मौसम में सड़क पर पानी भर जाने से दुर्घटना की आशंका और अधिक बढ़ जाती है।
इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम ने कहा—
कोल्हुआ-दाबिल मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। प्रशासन को चाहिए कि वह इसे प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र मरम्मत कराए। यह न केवल गिद्धौर और जमुई को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, बल्कि हजारों लोगों की दैनिक आवाजाही का जरिया भी है। अगर शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया, तो जनाक्रोश भड़कना तय है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत एवं गड्ढों को भरने की मांग की है ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Post Top Ad -