अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जमुई न्यायालय में हुआ योगाभ्यास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 22 जून 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जमुई न्यायालय में हुआ योगाभ्यास

जमुई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमुई की ओर से व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन के प्रशाल में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत के लिए योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम प्रतिदिन एक घंटा योग करें तो न केवल खुद को फिट रख सकते हैं, बल्कि असाध्य रोगों से भी बच सकते हैं।

योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। प्रधान जिला जज ने कहा कि योग भारत की प्राचीन जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा है, जिसे आज विश्वभर में अपनाया जा रहा है। उन्होंने सभी से स्वच्छ आहार के साथ नियमित योग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने योग को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि योग जन-जन तक पहुंचे, यह समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि यह सम्पूर्ण जीवन को संतुलित करने का माध्यम है। राकेश रंजन ने विभिन्न योग आसनों और उनके लाभ पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
योग शिविर के उद्घाटन सत्र को कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विकास कुमार, एडीजे सत्यनारायण शिवहरे, कमला प्रसाद, पवन कुमार समेत कई न्यायिक पदाधिकारियों ने संबोधित किया और योग के महत्व को रेखांकित किया। शिविर के व्यावहारिक सत्र का संचालन डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों, अभिभाषकों, न्यायालय कर्मियों और अन्य गणमान्य लोगों को एंकल रोटेशन, नी रोटेशन, ताड़ासन, कटिचक्रासन, सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया और उनके लाभ विस्तार से बताए। डॉ. सिन्हा ने शिविर का शुभारंभ शांति पाठ से कराया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में सहभागिता की।

योग शिविर में न्यायिक पदाधिकारी रत्नेश्वर कुमार सिंह, महेश्वर दुबे, श्री सत्यम, अनुभव रंजन, भाविका सिन्हा, नाजिया खान, मृणाल आर्यन, अनिमेष रंजन, एहसान राशिद, पत्रकार डॉ. निरंजन कुमार, ऋतुराज सिन्हा, समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ अप्पू जी, न्यायालय कर्मी मुकेश रंजन सहित कई लोगों ने भाग लिया।

Post Top Ad -