झाझा : धमना स्थित मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में वार्षिक पूजा आयोजन में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 7 जून 2025

झाझा : धमना स्थित मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में वार्षिक पूजा आयोजन में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 7 जून 2025, शनिवार : झाझा प्रखंड के धमना गांव स्थित प्रसिद्ध मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में चल रही वार्षिक पूजा के पांचवे दिन श्रद्धा और आस्था की भक्ति गंगा बहती रही। शुक्रवार को पूजा-अर्चना के लिए न सिर्फ जमुई जिले से, बल्कि अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में काली माता के भक्त मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में श्रद्धालु महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने आस्था के साथ परिक्रमा की और माँ काली की आराधना में लीन नजर आए। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग माताएं-बहनें भक्ति की भावना से सराबोर होकर मंदिर परिसर में डटे रहे। भक्ति और भजन के माहौल से मंदिर क्षेत्र गूंज उठा। 
श्रद्धालुओं का मानना है कि मां कालिका दक्षिणेश्वरी अपने दरबार में आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करती हैं। यही विश्वास लोगों को बार-बार इस दिव्य धाम में खींच लाता है। पूजा के दौरान भक्तों ने नियमपूर्वक आचरण करते हुए माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

मंदिर समिति के अनुसार, वार्षिक पूजा का समापन अगले दो दिनों में बलिदान के साथ किया जाएगा। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी स्थानीय ग्रामीणों ने सहयोग किया, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हो रहा है।

Post Top Ad -