जमुई के बरहट में साइकिल यात्रा के माध्यम से पौधारोपण कर युवाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 18 मई 2025

जमुई के बरहट में साइकिल यात्रा के माध्यम से पौधारोपण कर युवाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बरहट/जमुई (Jamui/Barahat), 18 मई 2025, रविवार : स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई (रजि.) की टीम ने रविवार को अपनी 489वीं साप्ताहिक यात्रा पूरी की। इस यात्रा में आठ साइकिल यात्रियों का दल जमुई से रवाना होकर खैरमा, मलयपुर, टेंगहरा होते हुए बरहट प्रखंड के बरहट गांव पहुँचा, जहां पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर मंच ने स्थानीय ग्रामीण महेंद्र साव के द्वारा अब तक लगाए गए सैकड़ों पौधों और उनके संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। उनके नेतृत्व में गांव के मंदिर परिसर और निजी भूमि पर पौधे लगाए गए। इस मुहिम में ग्रामीणों का भी सक्रिय सहयोग देखने को मिला।

मंच के सक्रिय सदस्य हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि साइकिल चलाना केवल एक व्यायाम नहीं बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए वरदान है। इससे हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और हड्डी संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट साइकिल चलाने की सलाह दी।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति कुमारी ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण का भी उत्तरदायित्व हम सभी का है। रास्ते में मिलने वाले पौधों को पानी देना भी एक छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम हो सकता है।

पर्यावरण प्रेमी विकास रंजन ने इस अभियान को वैश्विक स्तर तक ले जाने की आवश्यकता जताई और कहा कि इस प्रकार की पहल पूरे समाज को एकजुट कर पर्यावरण की दिशा में बड़े बदलाव ला सकती है।
इस पर्यावरणीय पहल में विशाल सिंह, विकास रंजन, हर्ष कुमार सिन्हा, गोलू कुमार, राकेश कुमार, शुभम सिंह, सत्यम कुमार, विवेक कुमार, प्रीति कुमारी, रागनी कुमारी, महेंद्र साव, शोभा देवी, सुमन कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। यह साइकिल यात्रा अब केवल एक नियमित क्रिया नहीं रह गई है, बल्कि समाज में जागरूकता और प्रेरणा का माध्यम बनती जा रही है।

Post Top Ad -