- विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर व्यापक अभ्यास
जमुई/बिहार। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में जमुई जिले के आठ चयनित बूथ लेवल ऑफिसर ने हिस्सा लिया। यह प्रशिक्षण 14 व 15 मई, 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान, द्वारका में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बिहार, हरियाणा और दिल्ली के 371 फील्ड अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीएलओ लोकतंत्र की बुनियादी इकाई हैं, जिनकी भूमिका मतदाता पंजीकरण से लेकर घर-घर सत्यापन तक अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही सभी बीएलओ कोवो मानकीकृत पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, जिससे उनके कार्यों में सुविधा और पारदर्शिता आएगी।
जमुई जिले से चयनित बीएलओ को असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण मिला है, जो अब जिले के अन्य बीएलओ को प्रशिक्षित करेंगे। जिले के झाझा, सिकंदरा, चकाई और जमुई विधानसभा क्षेत्रों से दो-दो बीएलओ का चयन किया गया था। चयनित बीएलओ में ई. अलीगंज से विवेक कुमार, खैरा (241 अंश) से भोला जी, झाझा से राहुल कुमार राय, सोनो से रमण प्रताप, सिकन्दरा से मनीष कुमार पाठक, खैरा (240 अंश) से मनोज कुमार सिंह, जमुई से चन्दन कुमार, बरहट से मनोहर कुमार, लक्ष्मीपुर से भोला कुमार दास, गिद्धौर से राजवंश केशरी, चकाई से पुलिस कुमार वर्मा एवं जय प्रकाश यादव शामिल रहे।
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को मतदाता सूची के अद्यतन, फार्म 6, 6ए, 7 और 8 की प्रक्रिया, घर-घर सर्वेक्षण, रोल प्ले, केस स्टडी, मतदाता हेल्पलाइन ऐप और बीएलओ ऐप के उपयोग सहित ईवीएम और वीवीपीएटी के तकनीकी पहलुओं की गहन जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के उपरांत ये असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर बीएलओ 22 मई से 23 मई 2025 तक जमुई जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रत्येक प्रखंड में बीएलओ को उनके बूथ संख्या के आधार पर प्रशिक्षण के लिए चिन्हित किया गया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को व्यावहारिक रूप से दक्ष बनाना है, ताकि वे चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को विधिसम्मत और प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर सकें।