पटना/बिहार (Patna/Bihar), 14 मई 2025, बुधवार : पटना विश्वविद्यालय में हाल के दिनों में हिंसक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है। हत्या जैसी गंभीर वारदातों ने न केवल छात्रों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है, बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
छात्रसंघ महासचिव सलोनी राज ने इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन, विशेषकर कुलपति पर सीधे तौर पर विफलता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि "कुलपति इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह असफल रहे हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि प्रशासन न केवल निष्क्रिय है, बल्कि गैर-जिम्मेदार भी बन चुका है।"
सलोनी राज ने राज्यपाल महोदय से मांग की है कि ऐसे असक्षम कुलपति से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा लिया जाए। साथ ही उन्होंने कुलपति से भी अपील की कि वे नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं अपने पद से त्यागपत्र दें।
"पटना विश्वविद्यालय जैसे ऐतिहासिक और गौरवशाली संस्थान में इस प्रकार की घटनाएं अत्यंत शर्मनाक हैं। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम छात्र अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे," – सलोनी राज ने दो टूक कहा।
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अगर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो छात्र समुदाय बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।