मुख्य सचिव के साथ VC में जमुई DM की सक्रिय भागीदारी, NH-333A परियोजना को मिलेगी गति - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 14 मई 2025

मुख्य सचिव के साथ VC में जमुई DM की सक्रिय भागीदारी, NH-333A परियोजना को मिलेगी गति

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 14 मई 2025, बुधवार : बिहार में संचालित महत्वपूर्ण परियोजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक में आज जमुई की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित इस राज्यस्तरीय बैठक में अभिलाषा शर्मा ने जिले से जुड़े लंबित मुद्दों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक के दौरान विशेष रूप से जमुई जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH-333A परियोजना पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत 17 मार्च से 7 मई 2025 तक जिले में विशेष मुआवजा वितरण शिविर आयोजित किया गया था, जिसे पुनः लगाने की तैयारी है, ताकि शेष रैयतों को भी लाभ मिल सके।

जिन रैयतों को मुआवजा राशि को लेकर आपत्तियां हैं, उन्हें मध्यस्थता हेतु आयुक्त मुंगेर के कार्यालय में अपील करने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य में जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ पहल की जा रही है।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी की प्रस्तुतियों और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर और गुणवत्ता के साथ पहुंचे, यह प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी जमुई ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देशों के आलोक में कार्यों की गति बनाए रखने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

अभिलाषा शर्मा की ओर से यह भी बताया गया कि विभागीय समन्वय और स्थानीय स्तर पर संवाद के ज़रिए किसी भी प्रकार की अड़चन को दूर किया जा रहा है, ताकि NH-333A जैसे अहम परियोजनाएं शीघ्र धरातल पर उतर सकें।

Post Top Ad -