गिद्धौर/जमुई, 14 मई 2025, बुधवार : असहाय सेवा जागरूक मंच द्वारा गुरुवार को 'राहत का बूंद (निःशुल्क जल प्याऊ)' सेवा की शुरुआत की जा रही है। यह प्याऊ सुबह 9 बजे गिद्धौर ब्लॉक के सामने एसबीआई एटीएम के पास शुरू किया जाएगा।
संयोजक कुमार सुदर्शन सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य गर्मी में लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराना और जल-संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
यह सेवा आमजन को राहत देने के साथ-साथ समाज में सहयोग और जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगी।