मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 5 मई 2025, सोमवार : बंधौरा गांव के होनहार युवक सचिन कुमार की सफलता पर रविवार को ग्रामीणों ने नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। सचिन हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।
बंधौरा में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं युवा शामिल हुए। कार्यक्रम में सचिन को राजीव रावत एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत ने माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
राजीव रावत ने अपने संबोधन में कहा कि बंधौरा जैसे ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर सचिन ने जो सफलता पाई है, वह पूरे गांव के लिए गर्व का विषय है। उनकी यह उपलब्धि अन्य युवाओं को प्रेरणा देगी। वहीं, ब्रह्मदेव रावत ने कहा कि सचिन ने मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। आज पूरा क्षेत्र उनका सम्मान कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष किस्टो रावत, शिक्षक राजेश कुमार मंडल, दीनानाथ मंडल, रामावतार मंडल, पंचानंद मंडल, मंटू मंडल, ब्रजकिशोर मंडल, मुनिलाल मंडल, अशोक कुमार मंडल, विक्रम कुमार, कुमकुम भारती, नीलू कुमारी, हेमलता सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
बताते चलें कि सचिन कुमार, किसान शैलेन्द्र रावत एवं आंगनबाड़ी सेविका रीता देवी के पुत्र हैं। वे पूर्व में रक्षा मंत्रालय एवं मुंबई स्थित डीआरएम कार्यालय में सेवा दे चुके हैं। परिवार में सेवा भावना स्पष्ट दिखाई देती है—उनके भाई रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, जबकि बहन बिहार पुलिस में योगदान दे रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने सचिन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तालियों की गूंज के साथ उनका अभिनंदन किया।