गिद्धौर : पतसंडा पंचायत के सोनार टोला के कई घर हर घर नल का जल योजना से अब भी वंचित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 9 मई 2025

गिद्धौर : पतसंडा पंचायत के सोनार टोला के कई घर हर घर नल का जल योजना से अब भी वंचित

1000898411
1001080580
गिद्धौर/जमुई। नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल के तहत ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत के सोनार टोला में स्थिति इससे उलट नजर आ रही है। यहां आज भी कई घरों तक योजना का लाभ नहीं पहुंच पाया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क और उससे सटे मोहल्लों में मेन पाइपलाइन बिछाई गई है, लेकिन सोनार टोला की गली में पाइपलाइन विस्तार नहीं किया गया है। नतीजतन इस मोहल्ले के दर्जनों परिवार स्वच्छ जल की इस सरकारी योजना से वंचित हैं।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पानी की समस्या से जूझ रहे लोग अब भी मजबूरी में हैंडपंप या अगल बगल से पानी लाने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने पंचायत और प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पाइपलाइन का विस्तार कर योजना का लाभ हर घर तक पहुंचाया जाए, ताकि ग्रामीणों को इस बुनियादी सुविधा से वंचित न रहना पड़े।

Post Top Ad -