गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 मई 2025, गुरुवार : पतसंडा पंचायत की पूर्व मुखिया स्व. कला देवी की दूसरी पुण्यतिथि पूरे श्रद्धाभाव और सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक सादे किन्तु भावनात्मक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्वर्गीय मुखिया को स्मरण करते हुए उनके परिजनों, पंचायत प्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्धजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. कला देवी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उनके पुत्र और पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव तथा उनकी पुत्रवधू एवं वर्तमान मुखिया ललिता देवी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत मुखिया को याद किया। इस अवसर पर मुखिया ललिता देवी ने अपनी दिवंगत सास के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया और कहा कि वे पंचायत विकास में कोई कमी नहीं आने देंगी।
इस पुण्यतिथि पर उपस्थित लोगों में रंजन कुमार साव, सोनी कुमारी, गोपाल साव, समाजसेवी महेश रावत, शंकर यादव, अजीत ठाकुर, शंभू यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। सभी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्व. कला देवी के सामाजिक कार्यों और उनके संघर्षशील व्यक्तित्व को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि कला देवी समाज की एक सशक्त और समर्पित महिला थीं, जिन्होंने हमेशा वंचितों, गरीबों और शोषित वर्ग के लिए आवाज उठाई और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी।
इस मौके पर क्षेत्र के कई बुद्धिजीवियों और युवा समाजसेवियों ने भी स्व. कला देवी को श्रद्धांजलि दी। इनमें शंभू स्वर्णकार, नवल सिंह, मयंक मधुकर, शुभम कुमार, संजना कुमारी, सत्यम कुमार, अनुराग कुमार, आर्यन कुमार, सुबोध केशरी, आलम खान, भोली सिंह, राहुल कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे। सभी ने मिलकर स्व. कला देवी की स्मृति को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।