गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 मई 2025, बुधवार : गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज पिछले एक महीने से क्षतिग्रस्त है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पार करने में खतरा उठाना पड़ रहा है और खासकर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के लिए स्थिति और भी कठिन हो गई है।
स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों और परेशानियों को देखते हुए झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने रेलवे के दानापुर मंडल के पदाधिकारियों से संपर्क किया और ओवरब्रिज मरम्मत कार्य में शीघ्रता लाने की मांग की। विधायक ने अधिकारियों से आग्रह किया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर लिया जाए।
रेलवे अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया है कि ओवरब्रिज को बहुत जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा और यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस पहल से स्थानीय लोगों में कुछ हद तक राहत की भावना है, लेकिन सभी की नजर अब रेलवे की कार्रवाई पर टिकी है कि कब तक यह कार्य पूरा होता है।