- कैराकादो गांव में भव्य धार्मिक आयोजन की शुरुआत, मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा
- 10 मई तक चलेंगे धार्मिक अनुष्ठान
रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 10 मई 2025, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर पंचायत के कैराकादो नवकाडीह गांव में बुधवार से एक भव्य धार्मिक आयोजन का शुभारंभ हुआ। यह चार दिवसीय श्री श्री 108 बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धा, भक्ति और धार्मिक उल्लास के बीच शुरू हुआ, जिसकी शुरुआत एक विशाल और भव्य कलश शोभायात्रा से की गई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु, विशेषकर महिला-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रद्धालु पास के जलाशयों और नदियों से पवित्र जल भरकर कलशों के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। यह यात्रा कैराकादो और आसपास के गांवों से होकर मंदिर स्थल तक पहुंची।
पूरे मार्ग में जय श्री राम और बजरंगबली की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा, जिससे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। मंदिर स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों की विधिपूर्वक स्थापना की गई। मंदिर परिसर में पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, बेदी आह्वान पूजन तथा जल अधिवास जैसे पारंपरिक अनुष्ठान संपन्न हुए।
गुरुवार को मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा की विशेष पूजा विद्वान पंडित आचार्य रमेश पांडेय, अशोक पांडेय और संतोष पांडेय के द्वारा की जाएगी। इसके उपरांत शुक्रवार 9 मई को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ अखंड अष्टयाम का शुभारंभ होगा, जो संपूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा। शनिवार को इस आयोजन का समापन हवन, पूर्णाहुति और एक विशाल भंडारे के साथ होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके पश्चात विद्वान पंडितों, साधु-संतों और विशिष्ट अतिथियों को ससम्मान विदाई दी जाएगी।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय निवासी सनोज कुमार मंडल और ग्रामीणों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। साथ ही बासकी मंडल, गोपाल मंडल, अशोक मंडल, राजो मंडल, गुलशन कुमार, अरुण कुमार मंडल, शैलेंद्र मंडल, वासुदेव मंडल, आनंदी मंडल, चंदन कुमार और मनोज मंडल की सक्रिय सहभागिता आयोजन की सफलता में योगदान दे रही है।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय एकता और सामाजिक सहयोग की मिसाल भी बनकर उभरा है।