गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 10 मई 2025, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गांव के रहने वाले शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता चुनचुन कुमार के ज्येष्ठ पुत्र निखिल राज ने उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (NERIST) की प्रतिष्ठित NEE-1 परीक्षा 2025 में अखिल भारतीय स्तर पर 762वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
NERIST (North Eastern Regional Institute of Science and Technology) भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन संचालित एक प्रमुख तकनीकी संस्थान है, जहां देश भर से छात्र चयनित होते हैं। निखिल की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार में बल्कि पूरे गंगरा और गिद्धौर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
सामाजिक और शैक्षणिक जगत से जुड़े बुद्धिजीवियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने निखिल को बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लोगों को विश्वास है कि निखिल राज आने वाले वर्षों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देंगे। निखिल राज की सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।