गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 मई 2025, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड स्थित गिद्धौर सेंट्रल (Gidhaur Central School) स्कूल के प्रांगण में शनिवार को एक विशेष नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य सेवा शिविर का उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच एवं उनसे बचाव के प्रति जागरूक करना था।
इस नेत्र जांच शिविर का संचालन मैत्री करुणा नेत्रालय (Maitri Karuna Netralay) के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया, जिन्होंने करीब 75 विद्यार्थियों के नेत्रों की जांच की। जांच के साथ-साथ बच्चों को आंखों की देखभाल, स्वच्छता तथा उचित खानपान के संबंध में उपयोगी सुझाव एवं चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया गया।
विद्यालय के निदेशक अमर सिंह ने शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिविर मैत्री करुणा नेत्रालय के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसका लाभ विद्यालय के बच्चों को मिला। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से न सिर्फ बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान हो पाती है, बल्कि उन्हें सही दिशा में इलाज भी मिल सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण संदीप कुमार राउत, उपेंद्र कुमार राव, सुजीत शर्मा, कोमल कुमारी, आरती उपाध्याय, बबिता झा, अर्चना मिश्रा, ज्योति कुमारी एवं आकाश आनंद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस प्रयास की सराहना की गई और भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन का संकल्प लिया गया।