गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 मई 2025, बुधवार : गिद्धौर रेलवे स्टेशन रोड पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार युवक लहरिया कट स्टाइल में बाइक चला रहे थे और नियंत्रण खो बैठे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना बजाज पल्सर बाइक (नंबर BR 46 F 1750) पर सवार दो युवकों के साथ हुई, जो स्टेशन से गिद्धौर बाजार की ओर जा रहे थे। तेज गति और असंतुलित ड्राइविंग के कारण बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
घायलों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर गांव निवासी अनवर खान (18 वर्ष), पिता रंजूल खान और गुड्डू खान, पिता सलीम खान के रूप में हुई है। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। गिद्धौर थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों युवकों की स्थिति खतरे से बाहर है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं और इलाज जारी है।