गिद्धौर : सेवा गांव में दो व्यक्ति शराब के नशे में गिरफ्तार, ब्रेथएनालाइज़र जांच में हुई पुष्टि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 21 मई 2025

गिद्धौर : सेवा गांव में दो व्यक्ति शराब के नशे में गिरफ्तार, ब्रेथएनालाइज़र जांच में हुई पुष्टि

 


सेवा/गिद्धौर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद गिद्धौर थाना क्षेत्र के उपरी सेवा मुशहरी टोला में दो व्यक्ति शराब पीकर हंगामा करते पकड़े गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुअनि रामधारी महतो गश्ती दल के साथ शाम करीब 5:05 बजे सरकारी वाहन से संध्या गश्ती, वारंटियों की तलाश एवं अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी के लिए निकले थे। करीब 6:50 बजे रतनपुर चौक के पास उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उपरी सेवा मुशहरी टोला में दो व्यक्ति शराब के नशे में शोरगुल कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस जब शाम 7:15 बजे मौके पर पहुंची तो देखा कि दो व्यक्ति गाली-गलौज कर रहे हैं और नशे में धुत थे। पुलिस को देख वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन बल के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उनकी पहचान सुनील मांझी (उम्र 35 वर्ष, पिता जयनारायण मांझी) एवं गंगा मांझी (उम्र 55 वर्ष, पिता स्व. मसुदन मांझी), दोनों निवासी उपरी सेवा, थाना गिद्धौर, जिला जमुई के रूप में हुई। दोनों को थाना लाकर ब्रेथएनालाइज़र से जांच की गई, जिसमें सुनील मांझी के शरीर में 121एमजी/100एमएल तथा गंगा मांझी के शरीर में 31एमजी/100एमएल शराब की मात्रा पाई गई। इसके बाद दोनों को विधिसम्मत गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया गया। गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा लागू पूर्ण शराबबंदी के बावजूद इस प्रकार की घटनाएं कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है।

Post Top Ad -