जमुई/बिहार। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। 215 बटालियन के कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल के पर्यवेक्षण में, गुप्त आसूचना के आधार पर एफओबी चोरमारा की ए/215 बटालियन और स्थानीय पुलिस ने थाना बरहट अंतर्गत भरारी एवं रातोम पहाड़ क्षेत्र में विशेष नक्सल विरोधी अभियान चलाया। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए।
इन विस्फोटकों का कुल वजन 7 किलोग्राम था, जिनमें एक 5 किलोग्राम और दूसरा 2 किलोग्राम का था। इसके साथ ही एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया। बरामद आईईडी को बीडीडी (बम निरोधक दस्ता) की विशेष टीम द्वारा मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया। इसके पश्चात आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान भी चलाया गया। 215 बटालियन के कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल के निर्देशन में की गई यह कार्रवाई नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार मानी जा रही है।
सीआरपीएफ की यह बटालियन जमुई एवं मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति स्थापना और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियानरत है।