गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए प्रभारी डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह को स्थानीय लोगों ने दी बधाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 22 मई 2025

गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए प्रभारी डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह को स्थानीय लोगों ने दी बधाई

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 मई 2025, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Digvijay Singh Community Health Centre) के नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह की नियुक्ति के बाद स्थानीय लोगों ने उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं।

स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार डॉ. सिंह को यह प्रशासनिक जिम्मेदारी असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जमुई के आदेश के तहत सौंपी गई है। नियुक्ति के बाद क्षेत्रवासियों में स्वास्थ्य सेवा को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं।
डॉ. सिंह से मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने उनके समक्ष स्वास्थ्य केंद्र की प्राथमिकताओं और जरूरतों पर चर्चा की। मुलाकात करने वालों में रतनपुर के अजय राम, बिक्की कुमार, अजय रावत, रंजन रावत, सोनू कुमार एवं सेवा के सदानंद कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

स्थानीय लोगों ने आशा जताई कि डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह (Dr Narottam Kumar Singh) के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Post Top Ad -