गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर युवक ने ट्रेन से कूदकर दी जान, पहचान अभी तक अज्ञात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 21 मई 2025

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर युवक ने ट्रेन से कूदकर दी जान, पहचान अभी तक अज्ञात

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 मई 2025, बुधवार : गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात एक हृदयविदारक घटना घटी, जब एक युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस वक्त हुई जब जसीडीह से पटना जा रही मेमू (एमयू) ट्रेन स्टेशन पर पहुंच रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।

मृत युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। वह सफेद गंजी और काली पैंट पहना हुआ था। शव की हालत अत्यंत क्षतविक्षत है और सिर धड़ से अलग पाया गया। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही गिद्धौर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

रेल पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य संभावित एंगल से भी जांच की जा रही है। जीआरपी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस युवक के बारे में जानकारी हो तो वे गिद्धौर रेलवे थाना से संपर्क करें। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Post Top Ad -