जमुई। प्लस टू परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय, मलयपुर संकुल केंद्र के तत्वावधान में 22 मई से 24 मई तक तीन दिवसीय मसाला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्लस उच्च विद्यालय, मलयपुर के खेल मैदान में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मलयपुर पंचायत के पूर्व मुखिया संजीत कुमार सिंह उर्फ नुनू सिंह, कामिनी विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य सह संकुल संचालक जितेंद्र कुमार सिंह तथा वार्ड सदस्य शंभू सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे छात्र जीवन के सर्वांगीण विकास का आवश्यक अंग बताया। उन्होंने युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में इस प्रकार के आयोजनों को अत्यंत आवश्यक बताया। इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार ने बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक सुमित कुमार, आशीष चौहान, अमृता कुमारी एवं ओम प्रकाश चौरसिया का विशेष योगदान रहा। खेल प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में कुल 77 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो अब प्रखंड स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।