जमुई/बिहार, 24 मई 2025, शनिवार : आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों के लिए जमुई जिले में एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान “वय वंदन” कार्ड का निर्माण कराना है।
यह विशेष अभियान 25 मई 2025 से 29 मई 2025 तक चलाया जाएगा, जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में कैंप लगाए जाएंगे। इस दौरान संबंधित मतदान केंद्रों में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सभी मतदान केंद्र स्तर के पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्रों में अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करें और पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर कार्ड निर्माण के लिए कैंपों में पहुंचाना सुनिश्चित करें।
प्रशासन ने इस अभियान को अत्यंत आवश्यक बताते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से सहयोग की अपील की है।