मौरा पंचायत में डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 4 मई 2025

मौरा पंचायत में डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur)। गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक मकतब परिसर में डॉ. सिन्हाज़ हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम की देखरेख में चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष कुमार ने कुल 72 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक परामर्श प्रदान किया। शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर विशेषज्ञ से सलाह ली।
जांच के दौरान मुख्य रूप से रक्तचाप, मधुमेह, मौसमी बीमारियाँ और पोषण संबंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम ने कहा—
हमारा लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा की सुलभता को बढ़ाना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से हम लोगों को समय रहते बीमारी की पहचान और उपचार के लिए जागरूक करते हैं। भविष्य में भी ऐसे कई शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इस सफल आयोजन में स्थानीय शिक्षक मो. सज्जाद अंसारी, वार्ड संख्या 6 के सदस्य मो. मुश्ताक अंसारी, वालंटियर विकास कुमार पासवान, अजय कुमार पासवान और रोहित कुमार झा का विशेष सहयोग रहा।

Post Top Ad -