शिक्षकों की शिकायतों के लिए शुरू हुआ ई-शिक्षाकोष पोर्टल, ऑनलाइन देख सकेंगे कार्रवाई की स्थिति - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 4 मई 2025

शिक्षकों की शिकायतों के लिए शुरू हुआ ई-शिक्षाकोष पोर्टल, ऑनलाइन देख सकेंगे कार्रवाई की स्थिति

पटना/बिहार (Patna/Bihar), 4 मई 2025, रविवार : शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की विभिन्न शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए ई-शिक्षाकोष नामक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। अब शिक्षक वेतन, अवकाश, सेवा से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ स्थानांतरण, विद्यालय की स्थिति, मध्याह्न भोजन, सरकारी योजनाओं की राशि, अनुपालन रिपोर्ट, यौन उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और सुझावों से संबंधित शिकायतें इस पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे।

हालांकि पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने से पहले शिक्षक को अपना मूल आवेदन संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या जिला शिक्षा पदाधिकारी को देना अनिवार्य होगा। यदि वहां से संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है, तभी शिक्षक पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर पाएंगे। एक बार शिकायत दर्ज हो जाने पर शिक्षक पोर्टल पर ही उसकी स्थिति और विभागीय कार्रवाई की प्रगति को ट्रैक कर सकेंगे।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस नई व्यवस्था से अब शिक्षकों को शिकायतों के लिए पटना स्थित मुख्यालय या सचिवालय तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे न केवल उनका समय बचेगा, बल्कि मुख्यालय के कामकाज पर भी असर नहीं पड़ेगा। विभाग ने क्षेत्रीय अधिकारियों को समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी है और चेताया है कि लापरवाही की स्थिति में विभागीय कार्रवाई तय होगी।

गौरतलब है कि प्रत्येक शनिवार को प्रखंड और जिला स्तर पर जनता दरबार का आयोजन होता है, बावजूद इसके बड़ी संख्या में शिक्षक अपनी शिकायतों के लिए उच्च अधिकारियों तक पहुंचते हैं। इससे शिक्षकों का बहुमूल्य समय नष्ट होता है और विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित होते हैं। विभाग का उद्देश्य है कि शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य करें, और शिकायतों का समाधान ऑनलाइन प्रणाली से शीघ्रता से हो सके।

Post Top Ad -