गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 4 मई 2025, रविवार : गिद्धौर थाना की पुलिस ने शराब के नशे में आपस में बहस कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीते गुरुवार शाम करीब 8:05 बजे गश्ती के दौरान महुली पेट्रोल पंप के पास की गई, जहां कुछ लोग शराब के नशे में आपस में उलझते हुए पाए गए। गश्ती दल को सूचना मिली कि महुली मोड़ के पास कुछ लोग शराब के नशे में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन सभी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में गिरफ्तार लोगों की पहचान रोहित कुमार, महेन्द्र साव, विष्णु मांझी, सुभाष कुमार, धीरेश कुमार, भोला गुप्ता उर्फ संदीप कुमार, और मुंटू कुमार के रूप में हुई है। सभी की उम्र 24 से 40 वर्ष के बीच है। पुलिस ने इन सभी को गिद्धौर थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की, जिसमें सभी के शरीर में अल्कोहल की मात्रा क्रमशः 55, 173, 32, 52, 62, 29 और 33 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर पाई गई। यह स्पष्ट रूप से शराब सेवन की पुष्टि करता है, जो बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून का उल्लंघन है।
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत थाने में बंद कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों से अपील की कि वे कानून का पालन करें।