झाझा/जमुई, 12 मई 2025, मंगलवार :– मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत झाझा प्रखंड में ग्रामीण संपर्क मार्गों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मंगलवार को झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दामोदर रावत ने धपरी मोड़ जमुखरैया रोड से बरदघट्टा तक सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने हेतु सड़क योजना एक परिवर्तनकारी कदम है, जिससे न केवल परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सड़क ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग रही है और इसके पूर्ण हो जाने पर आसपास के कई गांवों को सीधे जोड़ने में सुविधा होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा तथा कृषि विपणन से जुड़े कार्यों में समय एवं संसाधनों की बचत सुनिश्चित होगी।
गौरतलब है कि यह सड़क निर्माण योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना के तहत स्वीकृत की गई है, जिसे राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित किया जा रहा है। निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा, और प्रशासनिक स्तर पर इसकी निगरानी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इस तरह की योजनाएं क्षेत्रीय विकास में सहायक होने के साथ-साथ राज्य सरकार की ग्रामीण उन्नयन प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।