गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 मई 2025, मंगलवार : भारत के विभिन्न कोनों में भ्रमण करती हुई श्रीराम हिन्दू अस्पताल ट्रस्ट की राष्ट्रव्यापी पदयात्रा का रथ मंगलवार की संध्या गिद्धौर पहुंचा। इस रथ को देखने और उसका दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, रामभक्त और समाजसेवी एकत्र हुए। यह यात्रा देशभर में श्रीराम हिन्दू अस्पताल की स्थापना हेतु जनसहयोग से धन संग्रह करने के उद्देश्य से की जा रही है।
इस ऐतिहासिक यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रतिनिधि संजीव सिंह ने बताया कि इस अभियान का नेतृत्व प्रसिद्ध शिक्षाविद् और समाजसेवी मदन मोहन मालवीय कर रहे हैं। रामनवमी के पावन अवसर से यह पदयात्रा प्रारंभ की गई थी, और इसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारतवर्ष का भ्रमण कर लोगों को इस पवित्र कार्य से जोड़ना है।
संजीव सिंह ने आगे कहा कि जब अन्य धर्मावलंबियों ने अपने-अपने समाज के लिए बड़े-बड़े अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान और सामाजिक सेवा केंद्र स्थापित किए हैं, तब हिंदू समाज इस दिशा में अब तक संगठित होकर कोई ठोस पहल नहीं कर पाया है। यह पदयात्रा उसी कमी को दूर करने का एक प्रयास है।
इस अभियान का अंतिम उद्देश्य एक विश्वस्तरीय आधुनिक अस्पताल की स्थापना करना है, जो न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा, बल्कि हिन्दू समाज की एकता और सामूहिक प्रयास का भी प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना और 'बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय' जैसे आदर्शों की स्थापना बिना एक स्वस्थ और सशक्त समाज के संभव नहीं है। यही कारण है कि यह यात्रा सामाजिक, धार्मिक और मानवीय दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।