सिकंदरा/जमुई/पटना/बिहार (Sikandara/Jamui/Patna/Bihar), 30 अप्रैल 2025, बुधवार : बिहार की सियासत में हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन (Minister Santosh Kumar Suman) से जमुई सांसद अरुण भारती ने हाल ही में शिष्टाचार मुलाकात की। हालांकि इसे औपचारिक बताया गया, लेकिन इस भेंट के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
मुलाकात के बाद सांसद अरुण भारती (Jamui MP Arun Bharti) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा दलित वर्ग के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में गति लाने और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रति समर्थन को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
वहीं बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया —
जमुई लोकसभा से सांसद अरुण भारती का मेरे आवास पर आगमन हुआ। दलित वर्ग के उत्थान हेतु भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। इसके साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए के प्रति समर्पण एवं समर्थन पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
इस बीच सियासी गलियारों में चर्चा है कि लोजपा (रामविलास) प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Central Minister Chirag Paswan) सिकंदरा विधानसभा (आरक्षित) सीट से आगामी चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा था, “मुझे बिहार बुला रहा है।” सूत्रों का यह भी कहना है कि यदि आगामी चुनाव में एनडीए (NDA) की सरकार बनती है, तो चिराग पासवान को उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) बनाया जा सकता है।
हालांकि एनडीए के घटक दलों ने एक सुर में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है। वर्तमान में सिकंदरा विधानसभा से हम (से) के प्रफुल्ल मांझी विधायक (MLA Prafull Manjhi) हैं। ऐसे में चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती की संतोष सुमन से मुलाकात को राजनीतिक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या चिराग पासवान अपने पुराने संसदीय क्षेत्र जमुई के अंतर्गत आने वाली सिकंदरा सीट से मैदान में उतरेंगे या फिर हाजीपुर (Hajipur) लोकसभा क्षेत्र के किसी विधानसभा सीट से किस्मत आजमाएंगे।