बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 30 अप्रैल 2025, बुधवार : जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत पड़नेवाले नुमर गांव निवासी समाजसेवी सदानंद सिंह का मंगलवार की सुबह पटना में निधन हो गया. बताते चलें कि दिवंगत सदानंद सिंह मृदुभाषी स्वभाव एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी इंसान थे. वो बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिनका परिजनों द्वारा पटना के प्रसिद्ध अस्पताल आईजीआईएमएस में चिकित्सकों के कुशल नेतृत्व व परिजनों के देखरेख में उनका इलाज कराया जा रहा था, जिनका मंगलवार के तड़के सुबह निधन हो गया.
इस घटना की खबर गांव वासियों को लगते ही नुमर गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं इस घटना से दिवंगत श्री सिंह के परिजन गहरे सदमे में हैं.
बताते चलें कि दिवंगत समाजसेवी सदानंद बाबू अपने निधन उपरांत धर्मपत्नी द्रौपदी देवी, पुत्र रंजीत कुमार सिंह, पुत्री शोभा सिंह, बबलू कुमार सिंह, एएसआई डब्लू कुमार सिंह नंदू कुमार सिंह, सहित भरा पूरा परिवार भगवान भरोसे छोड़ गए हैं. बताते चलें कि दिवंगत सदानंद बाबू का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा बुधवार को सुल्तानगंज गंगा नदी तट पर वैदिक रीति रिवाज अनुसार सनातन संस्कृति अनुरूप विधिवत संपन्न कराया जाएगा.