सकलदेव दास जदयू में हुए शामिल, झाझा विधायक दामोदर रावत से लिया आशीर्वाद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 30 अप्रैल 2025

सकलदेव दास जदयू में हुए शामिल, झाझा विधायक दामोदर रावत से लिया आशीर्वाद

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 अप्रैल 2025, बुधवार : समाजसेवी सकलदेव दास ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) के गिद्धौर स्थित आवास पर पहुँचकर उनका आशीर्वाद लिया।

पार्टी में उनके शामिल होने पर समर्थकों के बीच उत्साह देखा गया। लोगों ने इसे जदयू के लिए एक सशक्त कदम बताते हुए स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक दामोदर रावत ने कहा—
सकलदेव दास जैसे सामाजिक रूप से सक्रिय और लोकप्रिय व्यक्ति के पार्टी में आने से जदयू को ज़मीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और विश्वास करता हूं कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
वहीं सकलदेव दास ने कहा—
मैं जदयू नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। अब मेरी जिम्मेदारी है कि पूरी ईमानदारी और समर्पण से पार्टी को और मजबूत बनाऊं। मेरी प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुँचाना और नीतीश कुमार जी के सुशासन के विजन को धरातल पर उतारना है।

सकलदेव दास के जदयू में शामिल होने को स्थानीय राजनीति में एक अहम बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

Post Top Ad -