गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 अप्रैल 2025, बुधवार : बिहार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गिद्धौर प्रखंड के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में दिनांक 28 से 30 अप्रैल तक कक्षा 2 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए पुनरावृत्ति मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई।
प्रथम पाली सुबह 7 बजे से 9 बजे तक एवं द्वितीय पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक संपन्न हुई। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से समय से उपलब्ध कराए गए थे। परीक्षा कार्यक्रम विवरण के अनुसार 28 अप्रैल को प्रथम पाली में गणित विषय, जबकि द्वितीय पाली में पर्यावरण अध्ययन व विज्ञान, वहीं 29 अप्रैल को प्रथम पाली में हिंदी व उर्दू विषय के श्रुतिलेखन, द्वितीय पाली में संस्कृत व अल्पसंख्यक भाषा हेतु राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा हुई। वहीं 30 अप्रैल को प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय के श्रुतिलेखन की परीक्षा हुई।
परीक्षा से पूर्व छात्रों को पाठ्यक्रम आधारित तैयारी का अवसर मिला। शिक्षकों ने पिछली कक्षा के सिलेबस के अनुसार पुनरावृत्ति कार्य कराकर बच्चों को तैयार किया। परीक्षा के दौरान मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत छात्रों को निर्धारित समय में पोषणयुक्त भोजन भी उपलब्ध कराया गया। परीक्षा के संचालन में प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं अन्य विद्यालय कर्मियों ने अनुशासित एवं समर्पित भूमिका निभाई। किसी भी परीक्षा केंद्र पर अनुशासनहीनता या अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली।
प्रशासन द्वारा परीक्षा कक्षों में शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के विशेष निर्देशों का पालन किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों की शैक्षणिक प्रगति का समुचित मूल्यांकन हुआ है और यह प्रयास उनके भावी शिक्षा जीवन में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।