जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 28 अप्रैल 2025 : सोमवार को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के महानिदेशक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित हुई, जिसमें जमुई की जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा (DM Abhilasha Sharma) ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से भाग लिया।
बैठक में महानिदेशक ने 'बिहार जैन नेक्स्ट लैब' और 'टास्क मैनेजर ऐप' की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह लैब प्रशासनिक सुधारों और नई तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देगी, जिससे निर्णय लेने की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी बनेगी। इस पहल से अधिकारियों को अत्याधुनिक डेटा और एआई आधारित उपकरणों का लाभ मिलेगा।
जिला पदाधिकारी श्रीमती शर्मा ने बैठक में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए जमुई जिले में इन नवाचारों के क्रियान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।