गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 अप्रैल 2025, मंगलवार : स्थानीय महावीर मंदिर परिसर में मंगलवार को साप्ताहिक भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति रस में सराबोर हो गए। मंदिर परिसर संगीतमय भजनों और आरती की गूंज से भक्तिमय हो उठा।
भजन संध्या में बैंजो और गायन की प्रस्तुति डब्लू पंडित ने दी, जिनकी मधुर आवाज ने भक्तों का मन मोह लिया। नाल पर विक्की कुमार, झाल पर राजेश कुमार मंडल, सुभाष राम, छोटू कुमार, राजेंद्र पासवान और विनोद राय ने शानदार संगत दी, जिससे संपूर्ण वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु भजनों के साथ झूमते और प्रभु श्रीराम के नाम का गुणगान करते नजर आए। आरती के समय मंदिर में घंटियों और जयकारों की गूंज से माहौल गूंज उठा।
भजन-आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे धार्मिक आयोजन का समापन हुआ। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया और अगले मंगलवार को पुनः उपस्थित होने का आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में आध्यात्मिक एकता का संदेश भी देते हैं।