
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 अप्रैल 2025, बुधवार : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या किए जाने के बाद देशभर में रोष का माहौल है। बिहार के झाझा विधानसभा क्षेत्र से विधायक दामोदर रावत ने इस घटना पर गहरी संवेदना और आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला मानवता पर धब्बा है और आतंकियों की यह कायराना हरकत कभी माफ नहीं की जाएगी।
★ "इस समाचार से हृदय विचलित एवं आक्रोशित है": विधायक रावत
झाझा विधायक ने अपने बयान में कहा, "पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण हमला न केवल निंदनीय है, बल्कि देश के हर नागरिक की आत्मा को झकझोरने वाला है। इस समाचार से मेरा हृदय अत्यंत विचलित और आक्रोशित है।"
उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।
★ "आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी"
विधायक रावत ने अपने बयान में आगे कहा, "हमारे वीर जवान आतंकियों की इस कायरता का मुंहतोड़ जवाब देंगे। माँ भारती के सच्चे सपूत जब तक सीमा पर खड़े हैं, तब तक जम्मू-कश्मीर की धरती पर शांति भंग करने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं हो सकते।"
उन्होंने विश्वास जताया कि सुरक्षा बलों की सतर्कता और संकल्प के कारण आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।
★ देशभर से उठीं कड़ी प्रतिक्रियाएं
इस हमले के बाद राजनीतिक और सामाजिक संगठनों सहित आम जनता की ओर से भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई दे रही है। सभी का यही कहना है कि ऐसी घटनाओं से भारत की एकता और अखंडता को कमजोर नहीं किया जा सकता।
★ आतंक के खिलाफ एकजुट भारत
पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला एक बार फिर साबित करता है कि आतंकवाद किसी धर्म, जाति या क्षेत्र का नहीं होता — यह केवल मानवता का दुश्मन है। झाझा विधायक दामोदर रावत की प्रतिक्रिया इस बात का प्रतीक है कि देश का हर कोना, हर नागरिक इस चुनौती से लड़ने को तैयार है।
इस हमले के बाद राजनीतिक और सामाजिक संगठनों सहित आम जनता की ओर से भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई दे रही है। सभी का यही कहना है कि ऐसी घटनाओं से भारत की एकता और अखंडता को कमजोर नहीं किया जा सकता।
★ आतंक के खिलाफ एकजुट भारत
पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला एक बार फिर साबित करता है कि आतंकवाद किसी धर्म, जाति या क्षेत्र का नहीं होता — यह केवल मानवता का दुश्मन है। झाझा विधायक दामोदर रावत की प्रतिक्रिया इस बात का प्रतीक है कि देश का हर कोना, हर नागरिक इस चुनौती से लड़ने को तैयार है।