
सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 23 अप्रैल 2025, बुधवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत के सरसा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के बीच पुस्तक वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
पुस्तक वितरण कार्य में वर्गशिक्षक बटेश्वर राम, प्रदीप रजक, राजेश कुमार और निरुपमा प्रियदर्शनी ने सक्रिय भूमिका निभाई। बच्चों में नए शैक्षणिक सत्र की पाठ्यपुस्तकें पाकर उत्साह देखा गया। शिक्षकों ने छात्रों को अध्ययन के प्रति जागरूक और नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि सभी छात्रों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध कराना शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक अहम कदम है।