
रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 23 अप्रैल 2025, बुधवार : गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित भौराटांड़ महादलित टोला में एक दिव्यांग महिला के साथ उसके पति, भैसुर और गोतनी द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता सावित्री देवी ने गिद्धौर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सावित्री देवी ने बताया कि 21 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे उनके पति वासुदेव मांझी, भैसुर बच्चू मांझी और गोतनी कांति देवी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि वह दिव्यांग हैं और दाई का काम कर अपने बेटे की पढ़ाई और घर का खर्च चलाती हैं। रोजाना शराब पीकर विवाद करने वाले पति ने उस दिन भी मारपीट की, और विरोध करने पर भैसुर और गोतनी को बुला लिया। तीनों ने मिलकर जमीन पर पटक कर उन्हें घसीटा और बेरहमी से पीटा।
पीड़िता के अनुसार, उनके पति आए दिन शराब के लिए पैसे मांगते हैं और घर में शराब बनाने का भी आरोप है। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। सावित्री देवी ने कहा कि वह लंबे समय से प्रताड़ना झेल रही हैं और अब उनकी सहनशक्ति जवाब दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होंगी।
गिद्धौर थाना के पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भैसुर बच्चू मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सावित्री देवी ने प्रशासन से सुरक्षा एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।.