ट्यूशन टीचर और छात्रा की लव स्टोरी बनी मिसाल, गिद्धौर के पंच मंदिर में पुलिस ने करवाई शादी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

ट्यूशन टीचर और छात्रा की लव स्टोरी बनी मिसाल, गिद्धौर के पंच मंदिर में पुलिस ने करवाई शादी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 अप्रैल 2025, शनिवार : कहते हैं प्यार न उम्र देखता है, न जात-पात और न ही सामाजिक बंधन। ऐसा ही एक वाकया गिद्धौर में देखने को मिला। जहां बीते शुक्रवार की रात लखीसराय से पहुंचे प्रेमी जोड़े ने पंच मंदिर परिसर में प्रेम विवाह किया। बताया गया कि लखीसराय में ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते एक शिक्षक को अपनी ही छात्रा से प्रेम हो गया और यह रिश्ता चार सालों के लंबे इंतजार के बाद विवाह के मुकाम तक पहुंच गया।

लखीसराय जिले के अगैया गांव निवासी 24 वर्षीय प्राइवेट ट्यूटर रामप्रवेश कुमार और गुलनी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी की मुलाकात ट्यूशन क्लास में हुई थी। गुरु-शिष्या के इस रिश्ते की शुरुआत शिक्षा से हुई, लेकिन वक्त के साथ यह रिश्ता दोस्ती और फिर गहरे प्रेम में बदल गया। दोनों पिछले चार वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

हालांकि जब इस रिश्ते की भनक दोनों के परिवारों को लगी तो उन्होंने इस प्रेम को स्वीकार करने से मना कर दिया। परिवारों की असहमति के बावजूद रामप्रवेश और ज्योति ने अपने प्रेम को शादी का रूप देने का निर्णय लिया।
घर छोड़ पहुंचे थाने, फिर बना मंदिर विवाह का साक्षी
शुक्रवार की रात दोनों अपने-अपने घरों से चुपचाप निकलकर लगभग 50 किलोमीटर दूर जमुई जिले के गिद्धौर थाना पहुंचे और पुलिस के समक्ष अपनी शादी की इच्छा जाहिर की।

गिद्धौर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि उन्होंने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे अपने निर्णय पर अडिग रहे तो पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए दोनों का विवाह गिद्धौर स्थित पंच मंदिर में संपन्न कराया।

पहले से तय थी शादी, फिर भी चुना सच्चा प्यार
खास बात यह है कि ज्योति की शादी पहले से तय थी और आगामी 6 मई 2025 को उसकी शादी होनी थी। परिजनों ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, यहां तक कि दहेज का इंतजाम भी कर लिया गया था। लेकिन ज्योति ने सामाजिक रस्मों-रिवाजों के बजाय अपने सच्चे प्यार को तवज्जो दी।

“हमने अपनी मर्जी से की शादी” – नवविवाहित दंपति
शादी के बाद नवविवाहिता ज्योति ने कहा—
हम दोनों बालिग हैं और बीते चार सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। हमने किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी मर्जी से शादी की है।
रामप्रवेश ने भी कहा कि यह फैसला पूरी तरह से दोनों की आपसी सहमति से लिया गया है और इसमें किसी तरह की जबरदस्ती नहीं हुई है।
लोगों ने दिया आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने भी इस नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इस अनोखी प्रेम कहानी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि “छोटे शहरों की कहानियां भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं होतीं।”

यह प्रेम कहानी समाज के उन तमाम बंधनों को तोड़ती है, जो अक्सर प्रेम और रिश्तों के बीच दीवार बन जाते हैं। यह जोड़ी आज कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

Post Top Ad -